
मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश: शनिवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कांवड़ यात्रा पर निकले कुछ युवकों ने ड्यूटी के लिए जा रहे एक CRPF जवान की बेरहमी से पिटाई कर दी। यह पूरी घटना मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
टिकट ले रहा था जवान, कहासुनी के बाद मारपीट
मिली जानकारी के मुताबिक, जवान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से मणिपुर ड्यूटी पर जा रहा था और स्टेशन पर टिकट ले रहा था। इसी दौरान उसकी कुछ कांवड़ियों से कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। आरोप है कि कांवड़ियों ने जवान को चारों ओर से घेरकर जमकर पीटा।
बेटे की गुहार बेअसर, लोग देखते रहे तमाशा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कांवड़ियों ने जवान को स्टेशन के फर्श पर गिराकर लात-घूंसे और थप्पड़ों से पीटा। इस दौरान जवान का नाबालिग बेटा बार-बार लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई आगे नहीं आया। वहां मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे और तमाशबीन बने रहे।
रेलवे पुलिस ने 7 को पकड़ा, 3 पर केस दर्ज
घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने 7 युवकों को हिरासत में लिया है, जिनमें 4 नाबालिग शामिल हैं। वहीं, 3 वयस्क आरोपियों पर सरकारी कर्मचारी से मारपीट, शांति भंग और अभद्र व्यवहार की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
अखिलेश यादव ने जताई कड़ी नाराजगी
वहीं, इस मामले में अब सियासत भी गरमा गई है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सुरक्षा बलों के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
जांच जारी, वीडियो से हो रही पहचान
आरपीएफ प्रभारी जमन सिंह तोमर ने बताया कि जवान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पकड़ने के लिए स्टेशन आए थे और वहां लाल ड्रेस पहने कुछ युवकों से विवाद हो गया। पुलिस वीडियो फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है।