उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं इस पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं। शुक्रवार को शासन की ओर से इस सिलसिले में जारी गाइडलाइन के अनुसार राज्य में आगनबाडी से 12वीं तक सभी शैक्षणिक संस्थान 16 जनवरी तक बन कर दिए जाएंगे।
इस दौरान ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी। इसके साथ ही 16 जनवरी तक राजनीतिक रैलियां, धरना प्रदर्शन, सभी प्रकार के सार्वजनिक समारोह पर रोक रहेगी। यह आदेश रविवार को 9 जनवरी से प्रारंभ होगा।
दरअसल पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के अंदर कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। गाइडलाइन के अनुसार रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू कर दिया गया है। इसके साथ ही कोरोनावायरस प्रोटोकॉल को भी जारी करने के लिए अपील करी गई है जैसे कि मास्क लगाए रखना सामाजिक दूरी बरकरार रखना।
गाइडलाइन के मुताबिक राज्य में जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा, सलून, मनोरंजन पार्क, थिएटर, ऑडिटोरियम आदि में 50% क्षमता के साथ खुलने का आदेश है।