

Udham Singh Nagar News, Kichha News, Pantnagar News, Haldwani News, Rudrapur News
रामनगर। विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी जोन बुधवार सुबह 6 बजे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया, जिससे जंगल सफारी के नए पर्यटन सत्र का औपचारिक आगाज हो गया। मानसून सत्र के बाद खुलने के साथ ही देश-विदेश से आए सैलानी जंगल की हरियाली और वन्यजीवों का अनुभव लेने के लिए पहुंचे, जिससे पूरे क्षेत्र में पर्यटन की रौनक लौट आई।
उद्घाटन समारोह में उपनिदेशक राहुल मिश्रा, एसडीओ अमित ग्वासाकोटी, रेंज अधिकारी नवीन पांडे, वनकर्मी और क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट उपस्थित रहे। समारोह के दौरान रिबन काटकर और पर्यटकों से भरी जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी के लिए रवाना किया गया।
कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन प्रत्येक वर्ष मानसून के दौरान यानी 30 जून को पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया जाता है। मौसम साफ होने के बाद 15 अक्टूबर से नया पर्यटन सत्र शुरू होता है। बिजरानी जोन पार्क के सबसे लोकप्रिय पर्यटन जोनों में शामिल है और यहाँ सुबह और शाम दो पाली में 30-30 जिप्सियों की सफारी संचालित होती है। पहले दिन ही दोनों पाली के सभी स्लॉट पूरी तरह बुक रहे।
यह जोन घने जंगल, हरे-भरे मैदान और विविध वन्यजीवों के लिए प्रसिद्ध है। बाघ, हाथी, हिरण, मोर, तोता और कई पक्षी प्रजातियों को यहाँ देखा जा सकता है। दिल्ली, देहरादून, जयपुर, लखनऊ और गुजरात जैसे शहरों से आए पर्यटकों ने मानसून के बाद जंगल की हरियाली में सफारी का अनुभव बेहद रोमांचक बताया।
उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने कहा कि पार्क प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सफारी मार्गों की मरम्मत, जिप्सियों की फिटनेस जांच और नेचर गाइड्स को प्रशिक्षण दिया गया है। जिप्सी चालकों और गाइड्स को नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पर्यटक सुरक्षित और आनंददायक अनुभव प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि ढिकाला जोन 15 नवंबर से खोला जाएगा और उसी दिन नाइट स्टे की सुविधा भी शुरू होगी, जिसका सैलानी पूरे साल इंतजार करते हैं।