14.7 C
Dehradun
Saturday, April 1, 2023

गज़ब – मौसम इतना साफ़ की 600 किमी दूर से दिख गयी हिमालय की बर्फीली चोटियाँ

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

पिछले साल कोरोना के चलते जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा था तो प्रदूषण कम हो गया और हवा बिलकुल साफ हो गई थी। तब कई जगहों से हिमालय की पहाड़ियां दिखने लगी थी जो प्रदूषण के चलते नहीं दिख पाती थी।

इस बार फिर कुछ ऐसा ही कमाल हुआ है। पिछली बार जालंधन के धौलाधार रेंज से हिमालय की शानदार श्रंखला दिखी थी और इस बार सहारनपुर से हिमालय की पहाड़ियां साफ दिख रही हैं। हाल ही में हुई बारिश के चलते मौसम साफ हो गया है और लॉकडाउन के चलते सड़कों पर कम वाहन के कारण प्रदूषण भी काफी कम हुआ है। इसी के चलते ये कुदरती नजारा साफ साफ दिख रहा है।

भारतीय वन सेवा में कार्यरत अधिकारी रमेश पांडे ने ये तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है जिन्हें काफी देखा जा रहा है और लोग आश्चर्य व्यक्त करने के साथ साथ इन मनोहारी तस्वीरों के दीवाने हो गए हैं। गौरतलब है की इन चोटियों और सहारनपुर के बीच दूरी लगभग 636 किमी है, इतनी दूर से हिमालय दिखाई देना खुद में काफी ताज्जुब वाली बात है.

- Advertisement -

रमेश पांडे ने इन तस्वीरों के लिए आईटी इंस्पेक्टर दुष्यंत कुमार और डॉक्टर रमेश बनर्जी को क्रेडिट दिया है।

यूजर इन तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं औऱ उम्मीद कर रहे हैं कि काश मौसम हमेशा साफ रहे ताकि लोग अपने ताज यानी हिमालय के दीदार यहां से भी कर पाएं। दूसरी तरफ कुछ लोग कह रहे हैं कि पिछले साल भी देश भर से तस्वीरें आई थी औऱ इस बार भी।

एक यूजर ने बचपन याद करते हुए लिखा है कि सातवीं क्लास में उसने स्कूल की किताब में हिमालय के बारे में पढा और तब से वो हिमालय को लेकर सदा उत्सुक रहे हैं।

- Advertisement -
जी 20 में शामिल होने विदेशी डेलीगेट्स पंतनगर एयरपोर्ट से ताज रिसोर्ट में बस से पहुँचे।जहाँ संस्कृति विभाग की...

Latest News

More Articles Like This