Udham Singh Nagar News, Kichha News, Pantnagar News, Haldwani News, Rudrapur News
ऋषिकेश: साल 2026 की चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में ऋषिकेश स्थित चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे कर रहे हैं, जबकि गढ़वाल के आईजी राजीव स्वरूप भी उपस्थित हैं। बैठक में मुख्य रूप से चारधाम यात्रा 2026 के यात्रा प्रबंधन और नियंत्रण संगठन पर चर्चा की जा रही है।
गढ़वाल कमिश्नर ने अधिकारियों से सवाल-जवाब के माध्यम से व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आगामी यात्रा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने यात्रा काल में व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
आईजी गढ़वाल ने सुरक्षा को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रबंधों को पूरी तरह लागू करने के निर्देश दिए। बैठक में गढ़वाल मंडल के जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं, जो यात्रा के सुचारू संचालन के लिए विस्तृत योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं।
यह बैठक चारधाम यात्रा 2026 के दौरान यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और यात्रा प्रबंधन को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।