
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को चमोली जिले के आपदा प्रभावित नंदानगर क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने फाली, कुंतरी और अन्य प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर हालचाल जाना।
शुक्रवार को फाली-लगा कुंतरी क्षेत्र के मलबे से पांच और शव बरामद किए गए। इस आपदा में लापता 10 लोगों में से एक को सुरक्षित बचाया गया है, जबकि सात के शव बरामद हो चुके हैं। धुर्मा गांव में अभी भी दो लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। बरामद किए गए शव परिजनों को सौंप दिए गए।
पीड़ितों का अंतिम संस्कार शुक्रवार को नंदानगर स्थित नंदाकिनी और चुफला नदी के संगम पर नम आंखों से किया गया। लगातार जलती चिताओं ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया।
गुरुवार को बरामद हुए नरेंद्र सिंह और जगदंबा प्रसाद के शवों में, रिश्तेदार न पहुंच पाने के कारण पहले जगदंबा प्रसाद का अंतिम संस्कार नहीं किया गया था। बाद में उनकी पत्नी भागा देवी का शव मिलने और रिश्तेदारों के पहुंचने पर पति-पत्नी का संयुक्त अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद अन्य पीड़ितों का भी संगम स्थल पर अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।