
उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर बरस रही है। उत्तरकाशी थराली आपदा से प्रदेश अभी उबर भी नहीं पाया था कि चमोली में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा दी। देर रात हुए इस हादसे में पूरा बाजार और कई घर मलबे में दब गए हैं। दो लोगों के लापता होने की सूचना है।
थराली में तबाही का मंजर
चमोली जिले की थराली तहसील के चेपड़ों कस्बे में शुक्रवार देर रात बादल फटने से गदेरे में उफान आ गया। अचानक आए सैलाब से बाजार और कई मकान मलबे में दब गए। वहीं, राड़ीबगड़ क्षेत्र में भी गदेरा उफान पर आ गया, जिससे एसडीएम आवास समेत कई घरों में मलबा भर गया। स्थिति गंभीर देख एसडीएम और अन्य अधिकारियों को रात में ही आवास खाली करना पड़ा। कई गाड़ियां भी मलबे में दबने की खबर है।
दर्दनाक दृश्य और भारी नुकसान
हादसे के बाद क्षेत्र का दृश्य बेहद दर्दनाक है। लोगों के रोज़गार के साधन और जीवनभर की पूंजी तबाह हो गई है। कई परिवार बेघर हो गए हैं और पूरा इलाका तबाही से जूझ रहा है।
राहत और बचाव कार्य जारी
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। जिलाधिकारी संदीप तिवारी मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। हरमनी के पास मार्ग को खोल दिया गया है, ताकि राहत सामग्री आसानी से पहुंच सके।
स्कूलों में छुट्टी, प्रशासन ने की अपील
भारी बारिश के मद्देनज़र थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंड के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।