देहरादून – अगर आप उत्तराखंड के निवासी है और मास्क का सही इस्तेमाल करना नही जानते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने बताया कि सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है की अगर कोई भी व्यक्ति मास्क को सही तरह से नहीं लगाता है तो उसका रू0 1000 का जुर्माना काटा जाए.
गौरतलब है की राज्य में कोरोना फैलने की गति काफी राज्यों से अधिक है जिस कारण पहाड़ में काफी तेज़ी से महामारी फैली है वहीँ तराई क्षेत्र में हलात बहुत खराब है लेकिन उसके बाद भी जनता कोविड के नियमों का पालन नही कर रही है. जिस कारण पुलिस महकमे को यह कदम उठाना पड़ रहा है.
कि यदि किसी व्यक्ति ने सही तरीके से मास्क नहीं पहना है और मास्क नाक व मुंह के नीचे या गले में लटका रखा है तो उस पर मास्क न पहनने के बराबर ही जुर्माना किया जाए ऐसे व्यक्ति पर प्रथम बार उल्लंघन में 500 दूसरी बार 700 और उसके बाद 1000 रूपए जुर्माना की कार्यवाही अमल में लायी जाए