31.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

15 अगस्त तक डाटकाली सुरंग होगी आर-पार, दिल्ली-दून हाईवे पर सफ़र आसान

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

आए दिन दिल्ली से देहरादून का सफ़र तय करने वाले लोगो की तादात पहले के मुकाबले अधिक होगयी है जिसके चलते देहरादून में पीएम मोदी ने 04 दिसंबर 2021 को दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का दौरा किया था। जिसके तहत ही डाटकाली में 340 मीटर की नई सुरंग बनाई जा रही है। थ्री-लेन सुरंग की चौड़ाई 13 मीटर और ऊंचाई 07 मीटर होगी। पहले चरण में कर्व का हिस्सा कट रहा है, जिसकी ऊंचाई तीन मीटर है। देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का काम बरसात में भी पूरी रफ्तार से चल रहा है। जिसके मुताबिक अब डाटकाली में बन रही थ्री-लेन सुरंग 15 अगस्त तक आर-पार हो जाएगी।

साथ ही सूत्रों के मुताबिक 15 अगस्त तक सुरंग आर-पार होने पर अंदर मशीनें आ-जा सकेंगी। एनएचएआई के इंजीनियर रोहित पंवार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गणेशपुर से आशारोड़ी तक चौथे चरण का काम चल रहा है। जिसके मुताबिक 15 फीसदी काम  हो गया है। सालभर में काम पूरा होगा।12 किमी एलिवेटेड रोड के लिए 300 पिलरों की बुनियाद डाली जा चुकी है। 125 पिलर खड़े हो चुके हैं। इस साल आखिर तक सुपर स्ट्रक्चर यानी पिलरों के ऊपर एलिवेटेड रोड बननी शुरू होगी। इस प्रोजेक्ट का काम 2024 तक पूरा करने का ऐलान है।

साथ ही आपको बता दे कि इस सुरंग के निर्माण से देहरादून-दिल्ली हाईवे पर लगने वाले जाम से लोगो को छुटकारा मिलेगा। देहरादून में पीएम मोदी द्वारा चार दिसंबर 2021 को दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के निर्माण कि घोषणा के बाद से ही इसका काम रफ़्तार से पूरा करने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दे कि डाटकाली से गणेशपुर तक 12 किमी एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे बनना है, जो बरसाती नदी के ऊपर बनाया जा रहा है। आजकल बरसाती मौसम में भी लगातार इस एक्सप्रेस-वे पर काम जारी है ताकि 2024 तक इसका निर्माण पूरा हो सके।

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This