पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जिले के आठ विकासखंडों के हाईस्कूल टॉपर्स को सम्मानित किया और उन्हें प्रशासनिक कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इस अवसर पर डीएम ने छात्रों को कुछ समय के लिए अपनी कुर्सी पर बैठाकर विकास योजनाओं, विभागीय गतिविधियों और प्रशासनिक प्रक्रियाओं का अनुभव कराया।

सम्मानित छात्र-छात्राएं हैं: कमलेश कुमार (बेरीनाग), लोकेश नाथ गोस्वामी (बिण), कैलाश सिंह (धारचूला), हिमांशु भट्ट (डीडीहाट), रोहित सिंह (गंगोलीहाट), शिवांगी जोशी (कनालीछीना), कृतिका खैनाल (मुनाकोट), और गीतांजलि दानू (मुनस्यारी)।

डीएम गोस्वामी ने बताया कि यह पहल छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाने, उन्हें प्रशासनिक व्यवस्था से जोड़ने और भविष्य में नेतृत्व व जनसेवा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई है। छात्रों ने इस अनुभव को प्रेरणादायक बताया और डीएम का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को भी सुना। अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया, जबकि बाकी के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। उन्होंने जिले की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, और दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को हर सोमवार वर्चुअल माध्यम से जिला मुख्यालय से जोड़ने के आदेश दिए।

डीएम ने कहा, “जनता की समस्या मेरी समस्या है और इसके समाधान के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा।” साथ ही उन्होंने उप जिलाधिकारियों और ग्राम प्रधानों को मिलकर क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने की सलाह दी।