केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वार्ता करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड पंजाब गोवा और मणिपुर में 18.3 करोड़ मतदाता है और वह सभी मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। सभी पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
फेस 1 में 10 फरवरी, फेस 2 में 14 फरवरी चार राज्यों में होगा चुनाव, फेस 3 में 18 फरवरी को होगा चुनाव, फेस 4 में 23 फरवरी को होगा चुनाव, फेस 5 में 27 फरवरी को होगा चुनाव, फेस 6 में 3 मार्च, फेस 7 में 7 मार्च और 10 मार्च को काउंटिंग होगी।
वही बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग होगी और 10 मार्च को वोटों की काउंटिंग होगी। उत्तर प्रदेश में कुल 403 सीटों पर चुनाव होगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार पांचों राज्यों में कुल 7 चरणों में चुनाव होगा.
उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा, दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को, तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को, चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को, पांचवें चरण का चुनाव 27 फरवरी, को छठे चरण का चुनाव 3 मार्च को, सातवें चरण का चुनाव 7 मार्च के साथ चुनाव उत्तर प्रदेश में संपन्न होंगे।