23.8 C
Dehradun
Thursday, June 8, 2023

बॉबी कटारिया के ख़िलाफ़ गैर ज़मानती वारेंट जारी, गिरफ्तार करने के लिए पुलिस रवाना

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

देहरादून में सड़क पर ट्रैफिक रोक कुर्सी पर बैठकर शराब पीने और पुलिस को धमकाने के मामले में यूट्यूबर बॉबी कटारिया को दून पुलिस अब गिरफ्तार करेगी। कटारिया के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल कर कैंट पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। दून पुलिस की टीमें हरियाणा और उसके अन्य ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए रवाना हो गई हैं।

बॉबी कटारिया ने अपने परिचित कैंट निवासी गौरव खंडेलवाल के साथ मसूरी जाने वाली रोड पर किमाड़ी में वीडियो शूट किया। इसमें वह बीच सड़क पर स्टूल और टेबल लगाकर शराब पी रहा है। वीडियो में दूसरे व्यक्ति को ट्रैफिक रोकते हुए भी देखा जा रहा है। वीडियो के एक हिस्से में एक बाइक पर खतरनाक स्टंटबाजी करते भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में गाना भी दबंग तरीके का डाला गया। डीजीपी के संज्ञान लेने पर बीते 11 अगस्त को कैंट थाने में केस दर्ज किया गया।

वहां कटारिया के साथ उसका देहरादून निवासी दोस्त भी मौजूद था। इस मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर किया गया था। साथ ही पुलिस ने नियमानुसार पूछताछ के लिए कटारिया को नोटिस जारी किए। पहले कटारिया के वकील ने कहा कि वे आएंगे, लेकिन आए नहीं।

- Advertisement -
अनियंत्रित दर्शक अक्सर पत्रकारों के काम में बाधा डालकर उनके काम में बाधा डालते हैं, लेकिन एक अमेरिकी खेल...

Latest News

More Articles Like This