गदरपुर से भाजपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे बिना नाम लिए तीखे तेवर दिखाते हुए कहते नजर आ रहे हैं—“फर्जी लोग जब-जब गलत करेंगे, हम उनके सामने चट्टान बनकर खड़े रहेंगे। उन्हें उनकी औकात दिखा देंगे। हमारे अंदर अमित शाह और मोदी का डीएनए बसता है। अपने संस्कार और चरित्र को ठीक रखना चाहिए, बाकी कोई जहर भी दे दे तो किसकी क्या औकात।”

वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि आखिर अरविंद पांडे का यह निशाना किस पर है। क्या वे पार्टी के भीतर किसी मुद्दे को लेकर असंतुष्ट हैं, यह सवाल अब चर्चा का विषय बन गया है।
अरविंद पांडे उत्तराखंड की राजनीति में एक प्रभावशाली चेहरा माने जाते हैं। वे गदरपुर विधानसभा से लगातार पांच बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं और वर्ष 2017 में राज्य सरकार में बेसिक शिक्षा, पंचायती राज, खेलकूद और युवा कल्याण मंत्री रहे हैं।
पांडे इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। वर्ष 2021 में उन्होंने दल-बदल करने वाले नेताओं को “राज्य के लिए कलंक” बताया था और कहा था कि ऐसे नेता संगठन की बजाय केवल अपने परिवार के हित साधते हैं।
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद पांडे ने कहा, “बात पुरानी हो चुकी है, अब छोड़िए किससे क्या कहना है। हम पार्टी की रीति-नीतियों पर काम करते हैं, और गलत को बर्दाश्त करना हमारी आदत नहीं है।”