
बिहार की राजनीति में सनातनी आंदोलन की एंट्री हो गई है। यह ऐलान किसी सामान्य नेता ने नहीं, बल्कि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने आरा में आयोजित प्रेसवार्ता में किया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
सनातन धर्म और गौ माता की सुरक्षा
शंकराचार्य जी ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गौ माता का संरक्षण करें। उन्होंने गौ भक्त उम्मीदवारों का प्रचार करने और सनातनी हिंदुओं से अपील करने की घोषणा की कि वे केवल उन प्रत्याशियों को ही समर्थन दें जो गौ रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध हैं।
गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग
शंकराचार्य जी ने कहा कि गौ माता की रक्षा हमारी संस्कृति और समाज की नींव है। उन्होंने बताया कि वे पहले राष्ट्रीय पार्टियों के कार्यालयों में इस मुद्दे पर समर्थन मांगने गए थे, लेकिन किसी ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इस कारण उन्होंने बिहार में अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों से उनके उम्मीदवार खड़े होंगे और नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनकी सूची जारी कर दी जाएगी। इस कदम के जरिए सनातनी राजनीति बिहार में नई दिशा लेने जा रही है और गौ माता के संरक्षण का मुद्दा चुनावी बहस का केंद्र बनेगा।