
फिल्मी दुनिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बॉलीवुड और टीवी के जाने-माने अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके अचानक चले जाने से इंडस्ट्री और फैंस में गहरा शोक फैल गया है।
शुक्रवार रात ली आखिरी सांस
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुकुल देव का निधन शुक्रवार की रात को हुआ। शनिवार सुबह जैसे ही यह खबर फैली, उनके जानने वाले, दोस्त और करीबी उनके घर पहुंचने लगे। हालांकि, अब तक उनकी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है।
इंडस्ट्री में शोक की लहर
मुकुल देव ने टीवी और फिल्मों दोनों में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी हर भूमिका से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध है। सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैन्स लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
मनोज बाजपेयी हुए भावुक
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने एक भावुक पोस्ट में अपने करीबी दोस्त को याद किया। उन्होंने मुकुल की तस्वीर साझा करते हुए लिखा:
“मैं जो महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मुकुल मेरे भाई जैसे थे। उनका जुनून और गर्मजोशी बेमिसाल थी। बहुत कम उम्र में चले गए। उनके परिवार और सभी चाहने वालों के लिए प्रार्थना करता हूं। जब तक दोबारा मुलाकात न हो – ओम शांति।”
मुकुल देव का करियर
मुकुल देव ने 1996 में टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया। उनकी पहली फिल्म थी ‘दस्तक’, जिसमें उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा का किरदार निभाया था।
इसके बाद उन्होंने ‘वजूद’, ‘कोहराम’, ‘किला’, ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने खलनायक के रोल में भी अपनी अलग पहचान बनाई।
टीवी पर भी रहा शानदार सफर
टीवी की बात करें तो वे कई मशहूर शोज का हिस्सा रहे, जिनमें ‘कहानी घर घर की’, ‘प्यार जिंदगी है’ और ‘कहीं दिया जले कहीं जिया’ जैसे शोज प्रमुख हैं।