
गर्मी के मौसम में ठंडी जगहों पर घूमने का मन किसका नहीं करता? लोग बर्फीले पहाड़ों की कल्पना करते हुए विदेश यात्राओं की प्लानिंग करते हैं, लेकिन अगर वहां पहुंचकर उन्हें नकली बर्फ यानी सफेद चादरें देखने को मिलें तो जाहिर है कोई भी नाराज़ हो जाएगा। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
‘यह बर्फ नहीं, सफेद शीट है’ – वीडियो में महिला का गुस्सा
वायरल वीडियो में एक महिला टूरिस्ट किसी विदेशी हिल स्टेशन पर खड़ी है और कहती है,
“अगर आप सोच रहे हैं कि ये बर्फ है, तो गलत हैं। ये बर्फ नहीं बल्कि सफेद चादर है जो यहां बिछाई गई है। ये लोग हमें बेवकूफ बना रहे हैं। हम जैकेट लेकर आए थे क्योंकि ठंड समझी थी, लेकिन यहां तो गर्मी पड़ रही है!”
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग गर्मी के कपड़ों में हैं और कहीं भी असली बर्फ नहीं दिख रही।
वीडियो शेयर किया गया इंस्टाग्राम यूजर Aisha Khan के जरिए
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर Aisha Khan नाम की यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,
“यूरोप वालों ने मामू बना दिया, न बर्फ है, न ठंड। सिर्फ दिखावे के लिए पहाड़ की चोटी पर सफेद चादर बिछाई गई है।”
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
लोगों ने दिए मजेदार और नाराजगी भरे रिएक्शन
इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और प्रतिक्रियाओं का तांता लगा है।
-
एक यूजर ने लिखा, “ये अगर सच में यूरोप में हुआ है तो धोखा साफ है।”
-
दूसरे ने कहा, “टूरिस्ट को झांसे में लेकर पैसे कमाने का तरीका बन गया है ये।”
-
वहीं एक यूजर ने लिखा, “भारत में असली बर्फ देखने को मिलती है, कम से कम वहां धोखा नहीं मिलता।”
प्रचार बनाम हकीकत: टूरिज्म के नाम पर भ्रम?
यह मामला उस गंभीर सच्चाई की ओर इशारा करता है, जहां कुछ पर्यटन स्थल पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नकली सजावट और भ्रमजाल का सहारा ले रहे हैं। प्रचार और सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए हकीकत को छिपाया जाता है, और असलियत सामने आने पर लोगों को भारी निराशा होती है।