
बाजपुर के ग्राम रानीनांगल फौजी कॉलोनी में चुनावी रंजिश के चलते गुरुवार देर रात पूर्व प्रधान सरताज मंसूरी और उनके भाई मोईन पर कुछ दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में सरताज गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हमला
सूत्रों के मुताबिक, सरताज मंसूरी दुकान पर लाइट ठीक करवाने गए थे। इसी दौरान, गांव के कुछ लोगों से उनकी चुनावी रंजिश के कारण विवाद था। सरताज ने हाल में हरवती को चुनाव लड़ाया था, जो जीत गई थी। इससे नाराज विपक्षियों ने उन पर और उनके भाई पर हमला कर दिया। हमले में सरताज का एक हाथ और पैर टूट गया, जबकि सिर पर भी गहरी चोट आई। बीच-बचाव में भाई मोईन भी घायल हुए।
पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सरताज को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उनकी पत्नी रूखसार ने सात नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।