देहरादून – उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार आज अपने पैत्रक गाँव कुराना पहुंचे जहाँ उनके सम्मान में ग्रामीणों ने डीजीपी के स्वागत को लेकर एक समारोह का आयोजन किया.
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के डीजीपी का स्वागत समारोह किया गया था जिसमे ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भी शामिल हुए. इस आयोजन की सबसे ख़ास बात यह रही की इसमें डीजीपी अशोक कुमार द्वारा गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को चांदी का जेवलिन भेंट किया गया.
इस बात को स्वम् डीजीपी अशोक कुमार ने अपनी फेसबुक वाल पर शेयर किया है, इसे शेयर करते हुए वो लिखतें हैं की “आज मैं अपने पैतृक गांव कुराना में अलकनंदा के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्वागत समारोह में सम्मिलित हुआ समारोह के दौरान भारत के गोल्डन बॉय Neeraj Chopra को आशीर्वाद स्वरुप चांदी का भाला भेंट किया।
साथ ही भारत को खेलों में महाशक्ति कैसे बनाया जा सकता है इस पर भी विशेष चर्चा हुई।, समारोह की कुछ यादगार तस्वीरें आपके साथ साझा कर रहा हूं। साथ ही मैं ईश्वर से नीरज के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और ये भी कि वो अनब्रेकेबल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये ।
आपको बताते चले की उत्तराखंड पुलिस की छवि बदलने से लेकर मिशन हौसला तथा मिशन मर्यादा सरीखे जनहित कार्यों को लेकर समाज में डीजीपी अशोक कुमार की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है. वहीँ खुद डीजीपी अशोक कुमार खेलकूद को बढ़ावा तथा पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाने वाले के तौर पर भी जाने जातें हैं.