Tomato And Lemon Benefits For Face: अपने चेहरे को ग्लोइंग और सुंदर बनाने के लिए महिलाएं वो सब कुछ करती हैं जो उनको खूबसूरत दिखने में मदद कर सकता है. इसके लिए देसी नुस्खों से लेकर पार्लर तक में जमकर खर्चा किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप घर पर भी कुछ ऐसा कर सकती हैं जिससे आपके चेहरे पर तुरंत पार्लर जैसा निखार आ सकता है.
आपके किचन में मौजूद टमाटर और नींबू का इस्तेमाल करके आप अपने फेस पर इंस्टेंट ग्लो ला सकता है. नींबू में विटामिन सी पाया जाता है वहीं टमाटर में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट आपके चेहरे को नेचुरल ग्लो लाने में मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं घर पर बनाए जाने वाले इस देसी पैक को बनाने का तरीका और इससे होने वाले फायदे.
तेज धूप में स्किन झुलस जाती है. ऐसे में आप टमाटर का इस्तेमाल कर के अपने चेहरे को ठंडक पहुंचा सकती हैं. टमाटर में पाए जाने वाले तत्व स्किन की जलन को शांत करने में मदद कर सकते हैं.
टमाटर में विटामिन बी और एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं. जो स्किन को जवां बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. इसके लिए आपके नींबू के रस में शहद को मिलाकर फेस पर लगाना है और 15 मिनट के बाद साफ पानी से चेहरे को धुल लेना है.