30.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

ड्यूटी पर लेट पंहुचना पड़ेगा अब भारी, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दे डाले यह बड़े निर्देश

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

अब तक अगर आप दफ्तर लेट पंहुचते है या अन्य कार्यो कमे विलम्ब करते है तो यह खबर आपके लिए बड़ी काम की साबित हो सकती है। सरकार द्वारा कार्य प्रणाली में नई पहल करने हेतु नये नियम-कानूनों का आगाज़ किया जा रहा है। ऐसे में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री सचिवालय में बेहतर कार्य संस्कृति विकसित किये जाने हेतु विकास प्रणाली के लिए काम शुरू कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात प्रत्येक कार्मिक से यह अपेक्षा की है कि वे प्रातः 9:30 बजे अपने कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस हेतु आवश्यक है कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं अथवा अपने अधीनस्थों से सम्बन्धित निजी स्टाफ / अनुभागों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए और यदि कोई ड्यूटी पर आने में विलम्ब करता है या 3 दिन कार्यालय में विलम्ब से उपस्थित पाया जाता है तो सम्बन्धित कार्मिक के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही हेतु संस्तुति सचिवालय प्रशासन विभाग को अग्रसारित की जायेगी।


साथ ही अब राजकीय कार्यलयो में बायोमेट्रिक प्रणाली भी शुरू की जा रही है। मुख्य सचिव द्वारा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष जिला अधिकारी और पुलिस महकमे सहित अन्य विभागों को निर्देशित किया है कि राजकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक प्रणाली की व्यवस्था पूर्व की भांति तत्काल शुरू की जाए यानी कि अब समय पर कर्मचारियों को ऑफिस पहुंचकर बायोमेट्रिक हाजिरी लगाकर समय पर ड्यूटी पहुंचना होगा। समय पर न पंहुचने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This