अंकिता हत्याकांड को लेकर जनता का रोष कम होने का नाम नहीं ले रहा है जहाँ इस मामले की SIT जांच चल रही है वहीँ अंकिता की माँ की तबियत बार बार ख़राब होने के कारण स्थिति नाज़ुक बनी हुई है.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने बताया कि जांच को तेजी से किया जा रहा है। सीएफएसएल से भी आग्रह किया गया है कि इन जांच को जल्द से जल्द पूरी कर उत्तराखंड पुलिस को दें। अधिकारियों का कहना है कि इस माह के अंत तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। केस में एक गवाह के मजिस्ट्रेटी बयान गुरुवार को दर्ज कराए गए।
अंकिता भंडारी की दर्दनाक हत्या के बाद उनके परिजनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। हर रोज घर में सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं परिजन इस हत्याकांड के बाद तनाव में हैं। गुरुवार को अंकिता की मां की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दोपहर एक बजे के करीब अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है। बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा.रविंद्र बिष्ट ने बताया कि तनाव के कारण उनका ब्लड प्रेशर ऊपर-नीचे हो रहा था।
उन्होंने कहा कि उपचार के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार है। सभी जरूरी जांचे कराई गई हैं। बीपी के अलावा अन्य कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने बताया कि मेडिसिन वार्ड में उन्हें डा. लीना की निगरानी में भर्ती कराया गया है। कहा एक दिन और निगरानी में रखने व स्वास्थ्य में और सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।