
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की कक्षा 12वीं की छात्रा सबीरा हारिस ने कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियाई चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण पदक जीत लिए। सबीरा ने व्यक्तिगत और टीम इवेंट में गोल्ड हासिल कर न सिर्फ एएमयू बल्कि पूरे भारत का नाम गौरवान्वित किया।
कड़े मुकाबले में उन्होंने 105 अंकों के साथ छठे स्थान से शुरुआत की, लेकिन गजब के आत्मविश्वास और रणनीति से सभी को पछाड़ते हुए नंबर-1 पोजिशन हासिल की। सबसे बड़ा उलटफेर तब हुआ जब उन्होंने भारत की ही अड्या कटियाल को मात दी, जो 113 अंकों के साथ स्वर्ण की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही थीं।
सबीरा की यह ऐतिहासिक जीत टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक क्षणों में से एक रही। दबाव में संयम और खेल के प्रति जुनून ने उन्हें शीर्ष तक पहुँचाया और उन्हें युवा एथलीटों के लिए प्रेरणा बना दिया।
उनकी उपलब्धि पर एएमयू की कुलपति प्रो. नईमा खातून ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “यह विश्वविद्यालय और देश के लिए गौरव की घड़ी है। सबीरा शिक्षा और खेल दोनों में उत्कृष्टता का उदाहरण हैं।”
विश्वविद्यालय खेल समिति के सचिव प्रो. एस. अमजद अली रिज़वी ने कहा, “सबीरा की कड़ी मेहनत और लगन ने साबित कर दिया है कि समर्पण से हर लक्ष्य संभव है। उन्होंने पूरे देश का सिर गर्व से ऊँचा किया है।”