
ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन और औद्योगिक विकास प्राधिकरण पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 5 बजे गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और एक्सपो मार्ट का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री वहीं रात विश्राम करेंगे। ट्रेड शो के उद्घाटन के दिन सुबह साढ़े 8 बजे मुख्यमंत्री एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे, जबकि प्रधानमंत्री मोदी सुबह 9:30 बजे ग्रेटर नोएडा में आगमन करेंगे और कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री आगमन की तैयारियों की समीक्षा
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा लगातार जारी है। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने तैयारियों का निरीक्षण किया और जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा बैठक की। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक रूट डायवर्जन, वीवीआईपी मूवमेंट और भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया गया।
सुरक्षा कारणों से विशेष निषेधाज्ञा
ट्रेड शो के दौरान सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ज्वाइंट सीपी लॉ एंड आर्डर डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने विशेष निषेधाज्ञा जारी की है। इसके तहत गुरुवार को विशिष्ट अतिथियों के आगमन के कारण ड्रोन, गुब्बारे, रिमोट संचालित माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट और पैराग्लाइडर उड़ाने पर 24 घंटे के लिए पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश बुधवार मध्यरात्रि से लागू होकर गुरुवार रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा।
प्रशासन ने तैयारियों के अंतिम चरण में सुरक्षा, यातायात और कार्यक्रम संचालन की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लिया है, ताकि प्रधानमंत्री के आगमन और ट्रेड शो का आयोजन सुरक्षित एवं सुचारू रूप से हो सके।