तमाम सोशल मीडिया पर जूनून की आग लगा रहा वायरल विडियो भिन्न-भिन्न प्रकार से लोगो में सुर्खिया बटोर रहा है। बता दे कि वायरल हो रहा विडियो अल्मोड़ा, उत्तराखंड के निवासी प्रदीप मेहरा नामक युवक का है जो कि अब जूनून और जज़्बे की मिसाल बन चुका है। वायरल विडियो में देखा जा सकता है कि प्रदीप नाम का नौजवान आधी रात को कंधो पर बैग टाँगे सड़क पर दौड़ रहा था। उस सड़क पर पत्रकार एवं फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी भी अपनी कार से गुज़र रहे थे तभी उस युवक को देख उनसे बात किये बिना रहा नही गया और उन्होंने प्रदीप से लिफ्ट के लिए पूछा। जिसपर प्रदीप ने लिफ्ट के लिए साफ़ मना कर दिया। आगे जब उससे पूछा गया कि वह इतनी रात को दौड़ क्यों रहा है और कहाँ जा रहा है तो इस पर प्रदीप ने जवाब दिया कि वह मैक डी में काम करता है और वहां से अपने घर लौट रहा है। दौड़ने की वजह पर प्रदीप ने कहा कि वह भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है जिसके लिए वह हर रात दौड़ लगा कर ही अपने घर जाता है।
यह सुनने के बाद विनोद कापड़ी से उस नौजवान की प्रशंसा किये बिना रहा नहीं गया। विडियो में प्रदीप मेहरा ने अपनी उम्र केवल 19 वर्ष बताई है और साथ ही घर की परिस्थिति भी कुछ ठीक नहीं बताई। इतनी कम उम्र और इतना बड़ा सपना और उससे भी बड़ा उस सपने को पूरा करने का जूनून देख लोग बहुत ही भावुक भी हुए जिसके बाद प्रदीप की विडियो को तमाम दिग्गज़ नेताओ एवं हस्तियों द्वारा भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। भारी आबादी के द्वारा विडियो को इस हद तक पसंद किये जाने के कारण तमाम न्यूज़ चैनलो ने भी प्रदीप का इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया यहाँ तक कि प्रदीप को स्टूडियो में भी दौड़ा दिया। जिसके बाद विनोद कापड़ी को इस बात का बहुत दुःख हुआ और उन्होंने तवीत किया कि प्रदीप को और परेशान न किया जाए। अपनी टी.आर.पी बढाने के लिए उसका तमाशा न बनाया जाये।
सभी मीडिया संस्थानों से मेरा विनम्र निवेदन #PradeepMehra को परेशान करना बंद कीजिए
-सारे वीडियो/इंटरव्यू मेरी टाइमलाइन पर हैं , आप बिना इजाज़त के भी,बिना क्रेडिट दिए हुए भी उसे इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र हैं-बस उस बच्चे को अपनी ज़िंदगी जीने दो।उसका तमाशा बंद करो🙏🏻 https://t.co/iuoA5QiSHc
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 21, 2022