‘कांटा लगा’ से मशहूर हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन, दावा- कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत,पुलिस जांच में जुटी

‘कांटा लगा’ जैसे सुपरहिट म्यूजिक वीडियो से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 जून की रात उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। इस खबर से इंडस्ट्री और उनके फैन्स में शोक की लहर है।
मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम शेफाली के घर पहुंच चुकी है और जरूरी सबूत जुटाए जा रहे हैं। अंबोली पुलिस ने घर की मेड और कुक से पूछताछ की है, साथ ही परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।
सूत्रों की मानें तो शुक्रवार रात शेफाली को बेहोशी की हालत में उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग अंधेरी स्थित बेलेव्यू अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल स्टाफ ने भी पुष्टि की है कि शेफाली को मृत अवस्था में लाया गया था। इसके बाद उनका शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया, जहां परिजन, करीबी दोस्त और फिटनेस ट्रेनर मौजूद रहे।
फिटनेस ट्रेनर ने बताया कि शेफाली अपनी सेहत को लेकर बेहद सतर्क थीं। वह रोजाना एक्सरसाइज करती थीं और डाइट को लेकर काफी सजग रहती थीं। उन्हें मिर्गी की बीमारी थी, जिसे नियंत्रण में रखने के लिए वे ठंडी चीजों से परहेज करती थीं और सख्त रूटीन फॉलो करती थीं। ट्रेनर ने बताया कि दो दिन पहले ही उनकी शेफाली से मुलाकात हुई थी और वह पूरी तरह फिट लग रही थीं।
निजी जीवन और करियर
शेफाली जरीवाला ने 2004 में मीत ब्रदर्स के संगीतकार हरमीत सिंह से शादी की थी, लेकिन 2009 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद 2015 में उन्होंने अभिनेता पराग त्यागी से शादी कर ली।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में शेफाली ने बताया था कि उन्हें 15 साल की उम्र में पहला मिर्गी का दौरा पड़ा था। तनाव और चिंता के समय दौरे आते थे, लेकिन योग और एक्सरसाइज की मदद से उन्होंने अपनी तबीयत को काफी हद तक संभाल लिया था।
उनका करियर 19 साल की उम्र में आए म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से शुरू हुआ था, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी फिल्म और कन्नड़ फिल्म ‘हुडुगारू’ में काम किया। उन्होंने कई रियलिटी डांस शोज़ में हिस्सा लिया, जिनमें ‘नच बलिए’ शामिल है, जिसमें वह पति पराग त्यागी के साथ नजर आई थीं।
बिग बॉस में भी दिखीं थीं
2019 में शेफाली ने ‘बिग बॉस 13’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी। शो में उन्हें अपने एक्स-बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अच्छे संबंध साझा करते हुए देखा गया था। गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला का भी निधन 2021 में कार्डियक अरेस्ट से हुआ था।
शेफाली जरीवाला के असमय निधन से उनके फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर है। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।