भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल सोशल मीडिया पर काफी मुखर रहतें है और फेसबुक एवम ट्विटर के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर जुड़े रहे हैं. पिछले 15 दिनों से गढ़वाल भ्रमण के दौरान हजारों कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन देते हुए उनका मार्गदर्शन किया. बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय मे कुंदन लटवाल को अपना अलग कार्यालय है लेकिन प्रदेश की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के कारण वो अधिकतर भ्रमण पर ही रहतें हैं.
उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के संवादाता जब उनसे मिलने कार्यालय पहुंचा तब वो प्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में व्यस्त थे. बैठक के तदुपरांत संवादाता का गर्मजोशी से स्वागत किया. गौरतलब है की मिलनसार प्रव्रत्ति के होने के कारण कार्यकर्ताओं से प्रेमभाव से मुलाकात करतें हैं.
जब हमने उनसे पुछा की उनकी आगामी रणनीति क्या रहेगी तो उसका जवाब देते हुए कुंदन लटवाल ने कहा की इस बार उनका लक्ष्य है की 60 सीटों से अधिक लेकर आएंगे चूँकि राज्य में युवा सरकार है और जिस तरफ युवा होता है उसी तरफ जनसमर्थन प्राप्त होता है, युवा मोर्चा की कोविड काल में अहम् भूमिका रही है तो हम लक्ष्य है की अबकी बार युवा सरकार, 60 के पार.
आपको बताते चलें की कोविड्काल में युवा मोर्चा ने गांव-गांव जाकर मास्क, सेनेटाइजर्स और राशन बांटकर लोगों की मदद की है। इस कोविड काल में भाजयुमो के कार्यकर्ता व पदाधिकारी 8000 से अधिक गांव के लोगों के बीच पहुंचे। कहा कि युवा मोर्चा के चंपावत के कार्यकर्ता नवीन ने 65 वर्षीय बुजुर्ग को अपने कंधे पर उठाकर वैक्सीनेशन करवाने का काम किया।
प्रदेश के अस्पतालों में ब्लड की कमी न हो इसके लिए शीर्ष नेतृत्व के दिये लक्ष्य 2000 यूनिट के विपरीत युवा मोर्चा ने 2346 यूनिट ब्लड डोनेशन कर उपलब्ध करवाया। युवा मोर्चा ने फ्रंट लाइन वर्करों को सम्मान करने का काम किया है। छूटे गये लैब टेक्नीशियन और लोग गायकों को भी युवा मोर्चा जल्द ही सम्मानित करने का काम करेगा। टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी ने कहा कि युवा मोर्चा भाजपा को सशक्त विंग है। जिसके बूते सरकार बनाने का काम निश्चित रूप से पूरा होगा। साठ का आंकड़ा पार किया जायेगा।