
रुद्रपुर। जिला अस्पताल के 200-बेड के नए भवन के निर्माण को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। नए भवन के लिए कार्यदायी संस्था (Executing Agency) नामित करने हेतु जिला स्तर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। नामित संस्था ही भवन के डिजाइन और डीपीआर (डिजाइन एंड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने की प्रक्रिया संचालित करेगी।
जैसा कि मेडिकल कॉलेज का संचालन पूरी तरह से शुरू होने के बाद जिला अस्पताल उसके अधीन होगा, इसलिए नए भवन के तैयार होने के बाद जिला अस्पताल को वहां शिफ्ट किया जाएगा। 12 जून 2023 को शासन ने जिला अस्पताल के लिए भूमि चयन के आदेश जारी किए थे। इसके बाद डीएम की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया गया।
समिति ने शहर के भीतर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर, प्राथमिकता के आधार पर पुराना जिला अस्पताल परिसर में खाली पड़ी जमीन को नए भवन के लिए चुना।
जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिन्हा ने बताया कि सीएमओ के स्तर से कार्यदायी संस्था के चयन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। संस्था के नामित होते ही सोयल टेस्टिंग, भवन डिजाइन और डीपीआर बनाने की कार्रवाई शुरू होगी। उन्होंने बताया कि पहले भेजी गई डीपीआर को शासन ने खारिज कर दिया था।
डॉ. सिन्हा ने यह भी बताया कि नए भवन के निर्माण के दौरान पोस्टमार्टम हाउस इसी पुराने जिला अस्पताल परिसर में संचालित रहेगा। मेडिकल कॉलेज के संचालन के बाद भी यह पोस्टमार्टम हाउस इसी परिसर में स्थायी रूप से रहेगा। पुराना जिला अस्पताल परिसर लगभग 12 एकड़ में फैला हुआ है।