रुद्रप्रयाग: देवभूमि उत्तराखंड में शुक्रवार को साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस नंदिनी राय केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंची. अभिनेत्री ने 32 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके बाबा केदार के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री नंदिनी राय के केदारनाथ पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्थ की गई थी, मगर मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. इसके बाद नंदिनी राय ने पद अन्य यात्रियों की तरह पद यात्रा करने का फैसला लिया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पावन यात्रा के फोटो और वीडियो भी पोस्ट किए हैं.
जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस नंदिनी राय के उत्तराखंड पहुंचने के बाद केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बंद कर दी गई. इसके बाद उन्होंने गौरीकुंड से पैदल चलकर बाबा केदार के दर्शन करने का फैसला किया. बाबा केदार के दर्शन करने के बाद अभिनेत्री गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम भी गई और दर्शन किए. अभिनेत्री ने कहा कि उनकी इस यात्रा का बहुत अच्छा रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि वे तीन साल के लंबे इंतजार के बाद यहां दर्शन करने पहुंची हैं. उन्होंने अपनी इस यात्रा को सुखद अनुभव बताया.
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने की वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंदिर समिति भक्तों को दर्शन कराने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. आपको बता दें इस साल चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया गया था. जानकारी के मुताबिक लगभग 25 लाख लोगों ने इस साल यात्रा के लिए अपना नामांकन कराया है, जिसमें सबसे ज्यादा 8.65 लाख यात्रियों ने बाबा केदार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.