Shahrukh Khan का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें शाहरुख एक शख्स का हाथ झटकते हुए दिख रहे हैं. क्योंकि वो उनके साथ एक सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. शाहरुख का ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट के बाहर का है. शाहरुख ने शख्स का हाथ पकड़कर इतनी तेज़ झटका कि उसके हाथ से उसका मोबाइल फोन भी गिरते-गिरते बचा. शाहरुख जैसे ही उस आदमी का हाथ झटकते हैं, उनके बॉडीगार्ड शख्स को धक्का देकर पीछे ढकेल देते हैं. शाहरुख के इस बर्ताव से लोग खफा हैं. जनता कह रही है कि ऐसे स्टार्स को सिर पर चढ़ाने का कोई फायदा नहीं.
बताया जा रहा है कि शाहरुख सऊदी अरब से लौटे थे. उनके रूड बिहेवियर की वजह से लोग शाहरुख को ट्रोल कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि शाहरुख पर ‘पठान’ की कामयाबी का नशा चढ़ गया है. लोग उन्हें अग्रेसिव और घमंडी भी बता रहे हैं.
#ShahRukhKhan did not approve of a fan taking selfies with him at the airport. The Bollywood superstar angrily moved the fan's hand away as he tried to take a pic.https://t.co/MLkF8GW6a6
— News18.com (@news18dotcom) May 3, 2023
इस वीडियो पर लोगों ने रिएक्शन देना शुरू किया. एक शख्स ने कमेंट लिखा,
ये अब ‘पठान’ चल गई तो अकड़ आ गई?
एक ने लिखा,
“लोग सिर पर क्यों चढ़ाते हैं इनको, क्या करना सेल्फी का, सेल्फी लेनी है तो किसी आर्मी वाले के साथ या स्पोर्ट्स पर्सन के साथ या जो डिज़र्विंग हो, उसके साथ लो.”
एक महिला ने कमेंट किया,
“लोगों को अपनी इंसल्ट कराने में मज़ा आता है, क्यों इतना इन लोगों को इम्पॉर्टेंस देते हैं.”
खुद को शाहरुख का फैन बताते हुए एक बंदे ने कमेंट किया,
“अगर आप सुपरस्टार हैं तो फैन्स आपके पास फोटोज़ लेने के लिए आएंगे ही. मैं खुद शाहरुख खान का फैन हूं लेकिन किसी भी फैन को ऐसे ट्रीट करना सही नहीं. आप आराम से पोलाइटली भी फोटो ना खींचने के लिए कह सकते हैं.”
एक शख्स ने लिखा,
“ये बिल्कुल क्लीयर दिख रहा है कि शाहरुख फोटो खिंचवाने के मूड में नहीं हैं. लेकिन किंग खान हो यार, इस तरह का फ्रस्ट्रेटेड बिहेवियर फैन्स के साथ शोभा नहीं देता है आपको.”