उत्तराखण्ड में मौसम का कहर जारी है। बीते दो तीन दिनों से हो रही बारिश ने जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है वहीं पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदान इलाकों तक मई के महीने में भी कड़ाके की ठंड का एहसास होने लगा है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी पांच मई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि आगामी 5 अप्रैल तक राज्य के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और भारी बारिश की आंशका जताई है। इतना ही नहीं मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश के आसार मौसम विभाग द्वारा जताए गए हैं। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 5 अप्रैल तक राज्य में मौसम का मिजाज खराब ही रहने की संभावना है। पांच मई तक जहां राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम बर्फबारी और ओलावृष्टि के साथ ही निचले क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही राज्य में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान भी मौसम विभाग द्वारा जताया गया है।
इस संबंध में मौसम विभाग की ओर जहां उच्च अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने हेतु सतर्क किया गया है वहीं आम जनमानस से अति आवश्यकीय परिस्थितियों में ही पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा करने की अपील की है। बता दें कि राज्य में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश के साथ ही आंधी तूफान देखने को मिल रहा है। मंगलवार को भी सुबह से ही पिथौरागढ़ जिले के साथ ही कई अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है जबकि हल्द्वानी नैनीताल सहित अधिकांश क्षेत्रों में आसमान में बादलों ने अपना डेरा डाला हुआ है।