Uttarakhand Schools Summer Vacation 2023: गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। देश के कई राज्य गर्मी की चपेट में हैं। इसको देखते हुए स्कूलों में समर वेकेशन घोषित कर दी गई है। जानें उत्तराखंड में कब से कब तक होंगी गर्मी की छुट्टियां।
गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। देश के कई राज्य गर्मी की चपेट में हैं। उत्तर और मध्य भारत में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। दोपहर के वक्त जबरदस्त हीट वेव चल रही है जिसकी वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। इसको देखते हुए स्कूलों में समर वेकेशन घोषित कर दी गई है। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अवकाश को लेकर जो कैलेंडर जारी किया है उसमें 1 मई से 9 जून तक शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। वहीं पश्चिम बंगाल में भी ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। जानें उत्तराखंड में कब से कब तक होंगी गर्मी की छुट्टियां।
बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सभी प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में 1 जून से 6 जुलाई तक ग्रीष्म अवकाश रहा था। इस बार उम्मीद की जा रही है कि मई महीने में ही समर वेकेशन की घोषणा कर दी जाएगी। गर्मी के वर्तमान हालात को देखते हुए सरकार ऐसा कर सकती है। इस तरह बच्चों को 45 दिन के आसपास समर वेकेशन मिलेंगी।
बता दें कि छात्रों के साथ साथ उनके पैरेंट्स को भी समर वेकेशन का बेसब्री से इंतजार रहता है। बच्चे नानी के घर जाने को बेताब रहते हैं तो पैरेंट्स भी साथ घूमने का प्लान बनाते हैं। समर वेकेशन ही ऐसा अवसर होता है जब बच्चों की स्कूल की छुट्टियां हो जाती हैं।