जब कर्मचारियों को छुट्टी देने की बात आती है तो कॉर्पोरेट वर्ल्ड अक्सर उदार नहीं होता. कई बार तो बहुत जरूरी होने पर भी बहसबाजी की नौबत आ जाती है. लेकिन चीन एक कर्मचारी की तो किस्मत ही बदल गई. उसने अनोखा जैकपॉट हासिल किया. आप जानकर हैरान होंगे कि इस कर्मचारी को एक साल की छुट्टी मिली वो भी सैलरी के साथ- यानी कि पेड लीव. ऐसे समझिए कि अगर वह एक साल दफ्तर न भी जाए तो पूरी सैलरी उसके खाते में आती रहेगी.
टुडे ऑनलाइन के अनुसार, चीन के शेनझेन, ग्वांगडोंग क्षेत्र में 9 अप्रैल को एक कंपनी ने एनुअल डिनर कै दौरान लकी ड्रॉ रखा. इसमें कई तरह के उपहार रखे गए थे, जिसमें एक साल पेड लीव का भी ऑप्शन था. इस कर्मचारी ने भी लकी ड्रॉ में पार्टिसिपेट किया और यह ईनाम जीत लिया. जब उसे लकी ड्रॉ के इनाम के बारे में मालूम हुआ तो शुरू उसे यकीन ही नहीं हुआ. कुछ पोर्टल ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे इंटरनेट पर हंगामा मच गया.
शख्स को इस लकी ड्रॉ में कुल एक साल की पेड लीव मिल गई. उसने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वह एक बड़ा सा चेक पकड़े हुए नजर आ रहा है.जिसमें लिखा है-365 days of paid leave. पहले यह तस्वीरें चीन की सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इसके पूरी दुनिया के लोगों ने इसे देखा तो हैरान रह गए. कहा जा रहा है कि उस शख्स को खुद यकीन नहीं कि उसे यह लकी ड्रा जीता है. वह बार-बार लोगों से पूछ रहा है. कंपनी के बॉस भी शुरुआत में इस पर यकीन नहीं कर पाए. लेकिन बाद में जब हकीकत सामने आई तो वह भी हैरान रह गए.
बीएफएम न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, COVID-19 महामारी के बाद तीन साल में पहली बार वार्षिक रात्रिभोज का आयोजन किया गया था. लकी ड्रा प्राइज पॉट में पुरस्कार और पेनाल्टी दोनों शामिल थे. पुरस्कार के उलट, अगर शख्स के हिस्से में पेनाल्टी आती आती तो उसे घर का बना खास ड्रिंक पीना होता और ईवेंट में वेटर के रूप में काम करना होता. कुछ अवार्ड ऐसे भी थे, जिनमें एक या दो दिन की छुट्टी दी गई थी. अब कंपनी उस कर्मचारी के साथ बातचीत करेगी. अगर वह चाहे तो काम भी कर सकता है लेकिन पूरे एक साल की सैलरी उसे वापस कर दी जाएगी. इंटरनेट पर कई लोगों को लग रहा है कि यह कोई मजाक है, जबकि कई लोग इस कंपनी में नौकरी की वेकेंसी को लेकर पूछताछ कर रहे हैं.