वॉशिंगटन : अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी हालिया बैठक को याद करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्रांति का नेतृत्व करेंगे। मार्च में भारत के दौरे पर आईं रायमोंडो ने कहा कि मैंने संस्कृति, परंपरा और उत्सव के मामले में एक ‘सर्वश्रेष्ठ भारत’ को देखा था। उनके होली खेलने के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं जो अमेरिका और भारत के मजबूत संबंधों को दिखा रहे थे।
इंडिया हाउस में शनिवार को भारतीय अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित करते हुए वाणिज्य मंत्री ने इस साल भारत में खेली गई अपनी होली को याद किया। उन्होंने कहा, ‘हाल ही में मैं भारत गई थी। मैं एक दिन पहले गई थी ताकि मैं होली खेल पाऊं। रक्षा मंत्री ने अपने परिवार के साथ बहुत प्यार से मेरा स्वागत किया था।’ रायमोंडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात को याद किया और उन्हें दूरदर्शी बताया।
“He is the most popular wrld leader fr a reason; he is a visionary; & his level of commitment to ppl of🇮🇳is indescribable..his desire to lift ppl out of poverty & move🇮🇳 fwd as a global power is real; & it’s happening” @SecRaimondo on PM @narendramodi pic.twitter.com/SK2oIHpYIK
— Taranjit Singh Sandhu (@SandhuTaranjitS) April 16, 2023
संबोधन में उन्होंने कहा, ‘मुझे पीएम मोदी के साथ डेढ़ घंटे बिताने का एक अद्भुत अवसर मिला। वह सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं। वह अविश्वसनीय हैं, वह दूरदर्शी हैं और भारत के लोगों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का स्तर अवर्णनीय है।’ उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोगों को गरीबी से बाहर निकालना और वैश्विक शक्ति के रूप में आगे बढ़ना चाहते हैं और ऐसा हो रहा है। इस साल की शुरुआत में भारत और अमेरिका ने अंतरिक्ष, रक्षा, सेमीकंडक्टर और अगली पीढ़ी की टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पार्टनरशिप की घोषणा की है।
यह द्विपक्षीय समझौता चीन को अलग-थलग करते हुए अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक क्षेत्रों में मजबूत संबंधों का एक और उदाहरण है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की आक्रामकता से मुकाबला करने के लिए अमेरिका भारत को एक अहम साझेदार मानता है। वह भारत के साथ क्वाड का सदस्य भी है। हालांकि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से कई बार दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच तनाव देखा जा चुका है।