मसूरी (Mussoorie News) में देर रात, एक होटल के तीसरी मंजिल के स्टोर रूम में अचानक आग लग गई। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। होटल में मौजूद टूरिस्ट और स्टाफ ने होटल से भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस फायर सर्विस मौके पर पहुंची, और आग पर करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। मामला होटल माल रोपवे के पास मसूरी वैली व्यू होटल का है। जिसकी तीसरी मंजिल पर स्टोर रूम पर अचानक आग लग गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से स्टोर रूम में रखे गद्दा रजाई आदि सामान पूरी तरीके से जलकर खाक हो गए हैं। रजाई गद्दे होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते पूरे स्टोर रूम को अपने आगोश में ले लिया।
होटल में जाने का संकरा रास्ता होने के कारण फायर सर्विस के जवानों को घटनास्थल तक पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। होटल में सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम ना होने के कारण भी फायर सर्विस और पुलिस के जवानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं दूसरी ओर माल रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण फायर टेंडर को 1 किलोमीटर का सफर 6 किलोमीटर घूम कर तय करना पड़ा।
मसूरी फायर सर्विस प्रभारी हर्षमणि भट्ट ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर सर्विस के जवान 3 फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे और योजनाबद्ध तरीके से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि होटल में जाने का रास्ता काफी संकरा था। उन्होंने कहा कि होटल मालिक द्वारा सुरक्षा के मानकों को लेकर कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए थे।