इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजायंट्स की टक्कर है। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में घरेलू फैंस के बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टॉस गंवाकर पहले बैटिंग कर रही है। लखनऊ ने तीन में से दो मैच जीते हैं तो आरसीबी को एक में जीत और एक में हार मिली है।
IPL 2023, RCB vs LSG: लखनऊ का प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेट), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।
IPL 2023, RCB vs LSG: आरसीबी का प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्ताान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
IPL 2023, RCB vs LSG: आरसीबी के खिलाफ लखनऊ ने जीता टॉस
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 15वें मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आरसीबी को टीम को अपने आखिरी मैच में केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अपने घर में टीम की कोशिश होगी वह जीत की पटरी पर लौटे।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, काइल मायर्स, दीपक हूडा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, अवेश खानइम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, अमित मिश्रा, मनन वोहरा, करण शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, कर्ण शर्माइम्पैक्ट प्लेयर्स: माइकल ब्रेसवेल, महिपाल लोमरोर, सिद्धार्थ कौल, सुयश प्रभुदेसाई
वुड से मिलेगी मजबूती
लखनऊ के फिरकी गेंदबाज तो फॉर्म में हैं ही, तेज गेंदबाज मार्क वुड भी विपक्षी बल्लेबाजों पर नकेल कसने में कामयाब रहे हैं। वुड पिछले मैच में फ्लू होने के चलते नहीं खेल सके थे। जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो काइल मायर्स ने प्रभावित किया है लेकिन कप्तान लोकेश राहुल और ऑलराउंउर मार्कस स्टोइनिस की फॉर्म चिंता का विषय है। क्विंटन डीकॉक भी कुछ खास नहीं कर सके हैं।
फिरकी से समस्या
राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़े हुए वानिंदु हसरंगा और एड़ी की चोट से उबर रहे जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी ने आरसीबी की समस्या बढ़ा दी है। इन दोनों के हालांकि इस हफ्ते टीम से जुड़ने की उम्मीद है लेकिन तब तक रीस टॉप्ली के विकल्प के रूप में टीम में शामिल वेन पार्नेल को जिम्मेदारी निभानी होगी। जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो बल्लेबाजी में गहराई है। मुंबई के खिलाफ विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी ने टीम की जीत का मंच तैयार किया लेकिन नाइटराइडर्स के खिलाफ पूरा बल्लेबाजीक्रम फिरकी के जादू में उलझ गया। लखनऊ के स्पिनर आरसीबी की परेशानी बढ़ा सकते हैं जिन्होंने हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को पांच विकेट की जीत के दौरान शानदार प्रदर्शन किया।