जैसा की आप सब जानते ही है की हाल ही में ED द्वारा सोनिया गांधी को समन भेजे जाने के बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। दरअसल सोनिया गांधी को भ्रष्टाचार के आरोप में ED द्वारा समन भेजा गया था जिसके चलते आज यानि 21जुलाई को उन्हें ED ऑफिस बुलाया गया था। आपको बता दे की कुछ समय पहले राहुल गांधी को भी समन भेजा जा चुक है जिसके बाद सोनिया गांधी के घर पर तलाशी हुई और फिर उन्हें समन भेजा गया।
इसी के चलते उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस ने कांग्रेस द्वारा चल रहे विरोध प्रदर्शन को कवर कर कांग्रेस महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला से खास बातचीत भी की। साथ ही आपको बता दे की ED ऑफिस के बाहर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी बड़े नेताओं को पुलिस ने अब हिरासत में ले लिया है। इनमे कुछ बड़े नाम निकल कर सामने आ रहे है जैसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महरा, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, प्रदीप टम्टा, यशपाल आर्या, फुरकान अहमद, ममता राकेश और अन्य शामिल थे। साथ ही आपको बता दे कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिन पहले ही इस विरोध प्रदर्शन की चेतवानी दे दी थी जिसे लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आई।
साथ ही राजीव भवन कांग्रेस ऑफिस से शुरू हुआ यह प्रदर्शन ED दफ्तर के सामने आकर थम गया और यही पर कांग्रेस कार्यकर्त्ता जमीन पर बैठकर जोर दार नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस वाहन में भरकर हिरासत में भेज दिया। इसी प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला से बातचीत के दौरान उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि अगर इस बात पर जरा भी सच्चाई होती तो पिछले सात साल से सरकार आखिर कर क्या रही है? साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से सत्य के साथ रही और आगे भी रहेंगे।