जिलाधिकारी श्रीमती रंतना राजगुरू ने बताया है कि जिला प्रशासन द्वारा जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं अधिक से अधिक वैक्शिनेशन कराये जाने के लिये स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराते हुये वैक्शीनेशन कार्यक्रम को ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों/जनसाधारण तक पहुचाने के लिये जनपद के ग्राम स्तर/ग्राम पंचायत स्तर व ग्राम समूहों में वृहद एवं सघन वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है।
उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराते हुये रोस्टर के अनुसार जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बृहद एवं सघन रूप से वैक्सीनेशन कार्यक्रम कराया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होने बताया कि विकास खण्ड खटीमा के
ग्राम पंचायत जोगीठेर नगला में 07 जून को वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।
इसी तरह 08 जून को ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर भुडिया, ग्राम पंचायत चांदा व भुडाई में,
09 जून को ग्राम पचायत उलधन, कुटरा व दाह ढांकी में,
10 जून को ग्राम पंचायत भडाभुडिया, चारूबेटा व भुडाई में,
11 जून को ग्राम पंचायत मुण्डेली, श्रीपुर विचवा व खेतलसण्डामुस्तजर (बुड़ाबाग) में,
12 जून को ग्राम पंचायत पहेनिया (कुमराह), रघुलिया (वनगवाॅ) व सुजिया में वैसीनेशन का कार्य किया जायेगा। विकास खण्ड सितारगंज में
07 जून को ग्राम पंचायत गौठा व ऐचता में,
08 जून को ग्राम पंचायत गौठा (बलुआटोला व गुरूग्राम में,
10 जून का ग्राम पंचायत पण्डरीव देवकली में, कुंवरपुर (बैकुलकालौनी) व धूमखेडा में,
विकास खण्ड रूद्रपुर के ग्राम पंचायत भंगा में 07 जून को,
ग्राम पंचायत अजीतपुर में 08 जून को,
ग्राम पंचायत बरी में 09 जून,
बरा में 10 जून,
फिरोजपुर, दानपुर व कीरतपुर कोलडा में 11 जून को,
ग्राम पंचायत भगवानपुर कोलडिया, बागवाला व जवाहर नगर में 12 जून को,
विकास खण्ड गदरपुर के ग्राम पंचायत बुक्सौरा, विजयनगर व श्रीरामपुर में 07 जून,
ग्राम पंचायत जयनगर, रायपुर व बरीराई के पंचायत घर सुन्दरपुर में 08 जून,
ग्राम पंचायत आनन्दखेडा, अमरपुर, खानपुर पूर्व व लम्बाखेडा में 09 जून,
ग्राम पंचायत लम्बाखेडा (सैदअलीगंज, जाफरपुर व महतोष के रा0प्रा0वि0 में 10 जून,
ग्राम पंचायत पिपलिया के रा0प्रा0वि0 पिपलिया में 11 जून,
ग्राम पंचायत जगनपुरी के जनमिलन केन्द्र मदनापुर में 12 जून को टीकाकरण का कार्य किया जायेगा।
विकास खण्ड बाजपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कनौरा के प्रा0वि0,
टाण्डा अमीचन्द के प्रा0वि0, गुमसानी के प्रा0वि0 व दियोहरी के प्रा0वि0 में 07 जून,
कनौरी के प्रा0वि0, गुमसानी के प्रा0वि0, हजीरा के प्रा0वि0 व बेरियादौलत के धीमरखेडा/श्यालकोटी में 08 जून,
रतनपुरा के प्रा0वि0, भव्वानगला के प्रा0वि0 में 09 जून,
बाजपुर गाॅव, भव्वानगला, चन्दनपुरा, भीकमपुरी सिहाली, बन्नाखेडासाीन व मुडियाकला के प्रा0वि0 में 10 जून,
ग्राम पंचायत इटव्वा, टाण्डाआजम, बेरियादोलत, मुड़ियापिस्तौर के प्रा0वि0 व हरिपुरा के जबरान में 11 जून को,
ग्राम पंचायत रानीनाॅगल, सरकडी व भीकमपुरी के प्रा0वि0 में 12 जून को टीकाकरण का कार्य किया जायेगा।
विकास खण्ड काशीपुर के ग्राम पंचायत दभौरामुस्तकम (परमानन्दपुर) में 07 जून,
धीमरखेडा में 08 जून,
पच्चावाला में 09 जून,
बांसखेडाखुर्द में 10 जून,
जैतपुरघोसी के मुकन्दपुर में 11 जून,
जैतपुरघोसी के नूरपुर में 12 जून,
विकास खण्ड जसपुर के ग्राम पंचायत नारायनपुर,
गढीहुसैन, पूरनपुर, राजपुर व उमरपुर में 07 जून,
ग्राम पंचायत धीमरखेडा,मुरलीवाला, देवीपुरा, रायपुर पट्टी व नादेही में 08 जून,
तालबपुर, खेडालक्ष्मीपुर, धर्मपुर व आसपुर में 09 जून,
सन्यासियोवाला, गुलरगोजी व अंगदपुर में 10 जून,
वीरपुरी, मडुवाखेडा, सूरजपुर में 11 जून एवं आमका, मनोरथपुर व कलियावाला में 12 जून को वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।