सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल होने के बाद सौतेले बाप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सौतेले बाप ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए मासूम बच्ची को लिखने वाले पेन से ऐसे गोदा की देखने वालो की आँखों में आंसू आ जाएँ. उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर मलिक कॉलोनी में एक सौतेले पिता पर अपनी पांच साल की बच्ची के शरीर में पैन घोपकर घाव करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू करते हुए बच्ची का मेडिकल भी करवाया।
बताया जा रहा है कि पांच साल की बेटी के साथ सौतेला पिता पिछले छह माह से क्रूरता कर रहा था और पत्नी को डरा-धमकाकर मामले को दबाता रहा। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम फेसबुक पर पांच साल की बच्ची के जख्मी चेहरे और शरीर पर अनगिनत घाव के साथ एक फोटो वायरल हुई थी।
पोस्ट पर शहर के एक युवा व्यापारी सोनू खुराना व दोस्तों की नजर पड़ी। तो युवकों ने देर रात तक फेसबुक पोस्ट की खोजबीन शुरू कर दी। रविवार की सुबह छह बजे पता चला कि पोस्ट में दिखने वाली बच्ची और बच्ची का सौतेला पिता योगेश पांडे उर्फ चड्ढा मलिक कॉलोनी का रहने वाला है। इसके बाद युवकों ने आरोपी के घर में घुसकर पिता को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पोस्ट का हवाला देते हुए कार्रवाई की मांग की। पूरा मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और सीओ अमित कुमार पुलिस बल के साथ आदर्श कालोनी पुलिस चौकी पहुंचे। जहां उन्होंने आरोपी पिता योगेश को हिरासत में ले लिया है।