खटीमा – अग्निपथ योजना को लेकर जहाँ देश में काफी स्थानों पर अराजकता का माहौल देखने को मिला है वहीँ सरकारी अमला इस स्कीम के फायदें गिना रहा है, भाजपा के स्थानीय स्तर के नेता से लेकर आर्मी के चीफ अफसर भी अग्निवीर योजना के लाभ गिनाते नहीं थक रहे हैं. वहीँ जो एक तबका इस योजना का विरोध कर रहा था वो भी लगभग शांत होता नज़र आ रहा है.
आज की खबर खटीमा से आ रही हैं जहाँ मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी के कुछ कार्यकर्ताओं ने भी भारत सरकार की इस योजना का खुला समर्थन किया. कार्यकर्ताओं ने आर्मी में भर्ती योजना अग्निपथ के समर्थन में एक बैनर छपवाया जिसपर लिखा था “भारत सरकार की अग्निपथ/अग्निवीर योजना को खुला समर्थन” और नीचे इस सोसाइटी का नाम अंकित था. वहीँ सोसाइटी के सदस्यों का कहना था की वर्दी चार साल के लिए मिले या चालीस साल के लिए, देश सेवा करना गर्व की बात है.
सोशल मीडिया पर यह फोटो काफी वायरल हो रहा है. आपको बतातें चलें की मुस्लिम समुदाय की कुछ मस्जिदों से जुमे की नमाज़ के बाद इस तरह का ऐलान भी हुआ था जहाँ मुस्लिमों से इस योजना का समर्थन करने की अपील की गयी थी.