देहरादून – उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस
कोरोना की दूसरी लहर ने देश ने देश में बहुत नुक्सान पहुंचाया है वहीँ राज्य उत्तराखंड भी देश के उन राज्यों में से एक था जहाँ कोरोना की तबाही के कारण काफी अधिक नुक्सान हुआ है लेकिन गनीमत यह रही की अब धहेरे धीरे दूसरी वेव ढलान की तरफ है और लोगो के संक्रमित होने का सिलसिला लगातार कम होता जा रहा है. वैसे राज्य सरकार अगर सही समय पर लॉकडाउन लगाने का फैसला नही लेती तो यह तबाही शायद और अधिक भयंकर हो सकती थी.
चूंकि लॉकडाउन है और इसे कभी ना अभी अनलॉक भी होना है तो आपको बताते चले की ऐसे संकेत मिले है की लॉकडाउन अभी एक सप्ताह और बढ़ाया जा सकता है. जब तक कोरोना केसेस सामने आ रहे हैं तब तक अनलॉक करना एक बचकाना कदम हो सकता है. ऐसे में सरकार कभी ऐसे फैसला नही लेगी की हालात सुधारते राज्य में अनलॉक करके दोबारा आपदा के सामने खड़ा कर दिया जाए.
आपको बताते चले की यह लॉकडाउन 1 जून तक प्रभावी है और इससे पहले ही राज्य सरकार की तरफ से सूचना जारी हो जायेगी की लॉकडाउन को अधिक बढ़ाना है या नही, लेकिन जहाँ तक उम्मीद की जा रही है उसे देखकर ऐसा लगता है की कुछ क्षेत्रों को छोड़कर लॉकडाउन की व्यवस्था पहले जैसी ही बरकरार रहेगी. कुछ क्षेत्र जिनकी हम बात कर रहे हैं उनमे व्यापारी समूह को लेकर फैसला हो सकता है जैसे जिसमे दुकाने खुलने की समयसीमा बढ़ाई जा सकती है. गैर सरकारी कार्यालयों को खोलने की परमिशन से लेकर आवागमन को लेकर छूट प्रदान की जा सकती है.
नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं की आपको क्या लगता है की लॉकडाउन को अभी और लम्बे समय तक प्रभावी रहना चाहिए यह राज्य सरकार को लॉकडाउन समाप्त कर देना चाहिए?