यूँ तो कांग्रेस और भाजपा पार्टी की सियासी अनबन लगातार कहीं न कहीं से सुर्खियों में मिलती ही रहती है और दोनों पार्टियों के एक दूसरे पर व्यंग से बाण भी चलते ही रहते है लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों पार्टी में एक अलग ही मिलाप की हलचल देखने को मिल रही है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट करने उनके आवास पर पंहुचे थे। जिस भेंट के बाद सियासी अटकलों का बाज़ार काफी गरम हो गया था। उनके बाद ऋतू खंडूरी भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने पंहुची थी। भाजपा पार्टी के ऐसे दिग्गज़ मंत्रियों की हरीश रावत से मिलने के बाद सियासी चर्चाओं का जोर बना हुआ ही था कि बीते मंगलवार को भाजपा पार्टी की दो और विधायक भी हरीश रावत से मिलने उनके आवास पंहुच गई।
महिला विधायको के नाम बताये तो केदारनाथ से भाजपा विधायक शैला रानी रावत और नैनीताल की विधायक सरिता आर्य ने रावत से उनके ओल्ड मसूरी रोड स्थित आवास पर फूल गुलदस्ते के साथ मुलाकात की जिसके बाद राजनितिक सियासत में यह सवाल लगातार उठ रहा कि भाजपा नेताओ का अचानक से हरीश रावत पर इतना प्यार क्यों उमड़ रहा है? हालांकि हरीश रावत और सभी भाजपा नेता इन मुलाकातों को शिष्टाचार भेंट बता रहे हैं। लेकिन एक पल के लिए विपक्ष के सभी गड़े मुर्दे उखाड़ उन पर तंज कसना, आरोप लगाना और फिर दूसरे ही पल ऐसी शिष्टाचार भरी मुलाक़ात साधारण तो नहीं हो सकती।