Udham Singh Nagar News, Kichha News, Pantnagar News, Haldwani News, Rudrapur News
मेरठ/देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के चकराता क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मेरठ के मेजर शुभम सैनी की मौत हो गई। मेजर शुभम सैनी कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के घसौली गांव के निवासी थे।

जानकारी के मुताबिक, मेजर शुभम सैनी अपने दो दोस्तों को देहरादून में परीक्षा देने के लिए एक होटल तक छोड़कर वापस अपनी यूनिट जा रहे थे। इसी दौरान देहरादून-चकराता मार्ग पर उनकी कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और खाई में गिर गई। गंभीर रूप से घायल मेजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही शुभम के परिवार में कोहराम मच गया। उनके परिवार ने देर रात ही उत्तराखंड के लिए यात्रा की। बताया गया है कि चकराता में 18 फरवरी को उनके बड़े भाई तुषार की शादी होनी थी, जिसके लिए शुभम छुट्टी पर लौट रहे थे।
शुभम सैनी के पिता सत्येंद्र कुमार सैनी, जो सेना में सूबेदार पद से रिटायर्ड हैं, ने बताया कि शुभम 2015 में एनडीए में शामिल हुए थे। 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद एनडीए में सेलेक्ट हुए और तीन साल पुणे में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 2019 में पास आउट हुए। पास आउट होने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग पंजाब के भटिंडा में और दूसरी पोस्टिंग देहरादून-चकराता में हुई।
सत्येंद्र सैनी ने बताया कि शुभम सेना में लेफ्टिनेंट बनने के बाद मेजर बने और अभी अविवाहित थे। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव घसौली में ही किया जाएगा।