मुक्तेश्वर (नैनीताल)। बिना रजिस्ट्रेशन वाले होटल पर प्रशासन ने Monday को कड़ी कार्रवाई की। शिकायत के आधार पर एसडीएम धारी अंशुल भट्ट ने ग्राहक बनकर भटेलिया क्षेत्र में स्थित एक होटल का निरीक्षण किया। होटल संचालक ने रजिस्ट्रेशन न होने के बावजूद ग्राहकों को कमरे बुकिंग पर दिए। कर्मचारियों ने एसडीएम को कमरा दिखाया और बुकिंग कर दी, जिसके बाद एसडीएम ने तुरंत होटल को सील कर दिया।

एसडीएम अंशुल भट्ट ने कहा कि पर्यटन विभाग में रजिस्ट्रेशन के बिना होटल चलाना नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने होटल संचालक को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह होटल पहले भी दो बार पर्यटन विभाग की ओर से चालान काटे जाने के बावजूद संचालित होता रहा।
एसडीएम ने कहा कि मुक्तेश्वर क्षेत्र के अन्य होटल और होम-स्टे पर भी निगरानी रखी जाएगी और बिना रजिस्ट्रेशन संचालित किसी भी होटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह संदेश साफ किया है कि नियमों का पालन सभी होटल संचालकों के लिए अनिवार्य है और उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।