रुद्रपुर। छतरपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से अफरा-तफरी मच गई। सुबह लगभग 8 बजे ग्रामीणों ने ट्रैक पर एक युवक को अचेत अवस्था में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

एसआई अनिल मेहता टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की उम्र करीब 28 साल मानी जा रही है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखकर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। साथ ही मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।