रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर कांग्रेस संगठन में फेरबदल करते हुए पार्टी ने नए पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। रुद्रपुर निवासी हिमांशु गावा को एक बार फिर जिला कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि ममता रानी को रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

मंगलवार देर रात अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दोनों के नामों की औपचारिक घोषणा की। जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष पद के लिए कई दावेदारों के नाम चर्चा में थे, जिनमें पूर्व महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा भी शामिल थे।
नियुक्ति के बाद हिमांशु गावा और ममता रानी ने कांग्रेस आलाकमान का आभार जताया और कहा कि वे संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और जनता से जुड़ी आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।