लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य के सभी स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में अब ‘वंदे मातरम्’ गीत गाना अनिवार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह गीत भारत की आज़ादी की भावना और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है, जिसे हर भारतीय को सम्मानपूर्वक गाना चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “याद कीजिए वह गीत जिसने भारत की सोई हुई चेतना को जगाया था। 1876 के बाद स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ऐसा कोई क्रांतिकारी नहीं था जिसने ‘वंदे मातरम्’ का उद्घोष न किया हो। यह गीत धीरे-धीरे विदेशी शासन से आज़ादी का मंत्र बन गया था।”
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से आज़ादी के बाद कुछ राजनीतिक दलों ने इस गीत को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की। योगी ने कहा, “कांग्रेस ने यह तक कहा कि ‘वंदे मातरम्’ के केवल दो छंद ही पर्याप्त हैं, जबकि यह गीत भारतीय राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की एकता को नुकसान पहुंचाने वाली शक्तियों को पहचानना और उनसे सख्ती से निपटना जरूरी है। उन्होंने कहा, “कोई व्यक्ति, जाति, मत या मजहब राष्ट्र से ऊपर नहीं हो सकता। यदि किसी की आस्था राष्ट्रीय एकता में बाधा बनती है, तो उसे रोकना आवश्यक है। हमें ऐसी परिस्थितियां नहीं बनने देनी चाहिए, जहां कोई ‘जिन्ना’ जैसी सोच फिर उभर सके।”