Udham Singh Nagar News, Kichha News, Pantnagar News, Haldwani News, Rudrapur News
खटीमा। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान, संघर्ष और समर्पण के कारण ही हमें अलग राज्य मिला है। अब हमारा दायित्व है कि हम उनके सपनों के अनुरूप एक समृद्ध, विकसित और आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण करें।

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में यशपाल आर्य ने खटीमा स्थित शहीद स्मारक पर जाकर राज्य आंदोलन में प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि राज्य की रजत जयंती जरूर मनाई जा रही है, लेकिन यह भी सच्चाई है कि उत्तराखंड आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। रोजगार के अवसरों की कमी से पलायन लगातार बढ़ रहा है, स्वास्थ्य सेवाएं कमजोर हैं और बेरोजगारी गंभीर समस्या बन चुकी है।
कार्यक्रम के बाद नेता प्रतिपक्ष ने लोनिवि अतिथि गृह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में संगठन की मजबूती, जनहित के मुद्दों और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस दौरान डॉ. गणेश उपाध्याय, रेखा सोनकर, उमेश राठौर, हरीश दुबे, नवतेज पाल, इंद्रपाल आर्य, नरेंद्र आर्या, कृष्णा नेगी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।