बिहार विधानसभा चुनाव के बीच समस्तीपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने आरोप लगाया है कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की जा रही है। पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के केएसआर कॉलेज के पास सड़क पर बड़ी संख्या में ईवीएम से निकलने वाली वीवीपैट (VVPAT) पर्चियां बिखरी पड़ी मिलीं।

आरजेडी ने इस मामले पर चुनाव आयोग से सीधे सवाल करते हुए पूछा, “ये पर्चियां कब, कैसे और किसके इशारे पर फेंकी गईं?” पार्टी ने आयोग से तुरंत जवाब और स्पष्टीकरण की मांग की है।
समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां फेंकी हुई मिली।
कब, कैसे, क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के… pic.twitter.com/SxOR6dd7Me
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 8, 2025
आरजेडी ने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला “बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के डकैत” के निर्देश पर हो रहा है। पार्टी ने चुनाव आयोग को “चोर आयोग” तक कह डाला और कहा कि ऐसी घटनाएं मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाती हैं।
वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में बारी-बारी से विभिन्न विधानसभाओं का सीसीटीवी बंद कर दिया जाता है। मध्य रात्रि पिकअप वैन वहाँ घुसती है और निकलती है। @ECISVEEP जवाब दें। l
देश का सबसे बड़ा वोट डकैत कई दिनों से प्रचार के बहाने बिहार में डेरा डाले हुए है। चुनाव आयोग के… pic.twitter.com/y5hrck8GqZ
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 7, 2025
इससे पहले आरजेडी ने वैशाली जिले के हाजीपुर के स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे बंद किए जाने का आरोप लगाया था। आरजेडी का दावा है कि देर रात वहां पिकअप वैन आती-जाती रही, जबकि चुनाव आयोग चुप्पी साधे रहा।
आरजेडी ने यह भी कहा कि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता कई दिनों से बिहार में रुके हुए हैं और चुनाव आयोग के अधिकारी उनके होटल में जाकर रिपोर्ट करते हैं, जो निष्पक्ष चुनाव पर सवाल खड़ा करता है।