Udham Singh Nagar News, Kichha News, Pantnagar News, Haldwani News, Rudrapur News
उत्तराखंड के रेल यात्रियों के लिए एक और बड़ी राहत की खबर है। प्रदेश को जल्द ही तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है। यह नई अत्याधुनिक ट्रेन काठगोदाम (नैनीताल) से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी। रेलवे प्रशासन ने इसके संचालन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।

जानकारी के अनुसार, यह पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। वर्तमान में उत्तराखंड से दो वंदे भारत ट्रेनें पहले से चल रही हैं — पहली देहरादून से आनंद विहार (दिल्ली) और दूसरी देहरादून से लखनऊ के बीच।
नई वंदे भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में छह दिन चलाने की योजना है। हालांकि, काठगोदाम स्टेशन की सिंगल पिटलाइन मेंटेनेंस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है, क्योंकि यहां पहले से छह से अधिक ट्रेनों की देखरेख होती है। ऐसे में रेलवे प्रशासन वंदे भारत की मेंटेनेंस दिल्ली में करने पर विचार कर रहा है।
रेलवे ने काठगोदाम से रामपुर (चरमवुआ) तक लगभग 90 किलोमीटर लंबा अपग्रेडेड ट्रैक तैयार किया है, जो सेमी हाई-स्पीड ट्रेनों के लिए डिजाइन किया गया है। पुराने 20–30 मीटर स्लीपरों को हटाकर 200–250 मीटर लंबे आधुनिक ट्रैक सेक्शन बिछाए गए हैं। पटरियों को मजबूत फेंसिंग और सुरक्षा मानकों से सुसज्जित किया गया है, जिससे ट्रेन 160 किमी/घंटा की रफ्तार से सुरक्षित रूप से दौड़ सकेगी।
रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव में कुल 22 नई ट्रेनों का उल्लेख किया गया है, जिनमें से प्रमुख हैं —
काठगोदाम–नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
रामनगर–उदयपुर सिटी एक्सप्रेस
लालकुआं–द्वारका ट्रेन
इज्जतनगर–चंडीगढ़ वंदे भारत
इज्जतनगर–माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि काठगोदाम से दिल्ली वंदे भारत समेत 11 जोड़ी नई ट्रेनों का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही उत्तराखंड के यात्रियों को इन नई ट्रेनों का लाभ मिलने लगेगा।