उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने तीन किलो से अधिक अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक बहेड़ी थाना क्षेत्र का कुख्यात गैंगस्टर बताया जा रहा है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जानकारी दी कि मंगलवार को इंस्पेक्टर एमपी सिंह के नेतृत्व में किच्छा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने दरऊ चौकी क्षेत्र में छापेमारी की। गिद्वपुरी मार्ग पर निर्माणाधीन फ्लोर मिल के पास पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार दो युवक भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर उनके पास से 3.08 किलो अफीम बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान ग्राम बहीपुर, थाना बहेड़ी निवासी सलीम और शेर मोहम्मद के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अफीम को बहेड़ी से लाकर किच्छा क्षेत्र में किसी व्यक्ति को सप्लाई करने वाले थे।
एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जांच में यह भी सामने आया कि सलीम पर बहेड़ी थाने में 40 लाख रुपये की डकैती और गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं।